UP Police, Police Song, CoronaVirus Song, Covid 19, Khakhee Songs, Corona Warriors

कोरोना योद्धाओं (उत्तर प्रदेश पुलिस को समर्पित गाना)

कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिए और उत्तर प्रदेश पुलिस के त्याग और के लिए एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन की टीम ने पुलिसकर्मियों को समर्पित गाना और कविता प्रस्तुत की
इस कोरोना महामारी के संकट में पुलिस को दोहरी जिम्मेदारी निभानी है, जहाँ एक तरग उसको लॉकडाउन का पालन करवाना है और सुनिश्चित करना है की लोग घर से बहार ना निकले और सोशल डिस्टन्सिंग के नियम का पालन करें वहीं दूसरी तरग उनको जरूरतमंद तक खाने पीने की ब्यवस्था और लोगों को लॉक डाउन में होने वाली असुविधाओं का भी ध्यान देना है
ऐसे में ये कोरोना योद्धा ना तो आराम कर सकते हैं, ना ही अपने परिवार को समय दे सकते हैं और ऊपर से कोरोना संक्रमण का खतरा तो उनके ऊपर भी वैसा ही बना होता है जैसा की किसी और अन्य व्यक्ति को होता है

संस्था क अध्यक्ष, कोमल चौहान ने बताया, “इस गाने को लॉकडाउन में हालांकि संगीत के साथ और वीडियो रिकॉर्डिंग के उपकरणों के बिना बनाया गया पर जो सन्देश है वो बहुत स्पष्ट है और पुलिस के इस त्याग को हम नमन करते हैं” इसके बोल और कविता की पंक्तियाँ लिखी हैं आशू गौड़ ने और इसमें स्वर भी खुद संस्था की अध्यक्ष, कोमल चौहान के हैं

फर्ज निभाते हुए”, उत्तर प्रदेश पुलिस को समर्पित