BJP's 42nd Foundation Day: PM Narendra Modi to Address Party Workers via Video Conferencing

BJP’s 42nd Foundation Day: PM Narendra Modi Addresses Party Workers via Video Conferencing

From 2 Seats in 1984 to Ruling Party in 17 States and Central Government in 2022 – The story of BJP’s unparalleled Victory. The 17 states are Karnataka, Goa, Madhya Pradesh, Gujarat, Bihar, Sikkim, Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Mizoram, Meghalaya, Nagaland, Tripura, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Haryana, Himachal Pradesh along with a Union Territory of Puducherry

BJP national president J P Nadda along with the party’s state chief Adesh Gupta to hold “Shobha Yatra” at Delhi’s Rajinder Nagar today

Foreign Envoys Invited To BJP Headquarters On Party’s Foundation Day, The event named ‘To Know BJP’ will take place at the party headquarters in New Delhi which will be attended by External Affairs Minister S Jaishankar, national president JP Nadda, party spokespersons Sudhanshu Trivedi, Jay Panda along with officials of the External Affairs Ministry.

BJP is strengthening resolve of “Ek Bharat, Shreshtha Bharat”, says PM Modi, while addressing the party’s workers, MPs and MLAs on the occasion of its 42nd foundation day on Wednesday

  • छह अप्रैल 1980 को स्थापित बीजेपी ने 42 सालों का सफर पूरा कर लिया है। छह अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना की गई थी। जनता पार्टी से अलग होकर एक ऐसे दल की नींव रखी गई जो भारतीय राजनीति में हिंदूत्व की राजनीति करने वाली पार्टी के रूप में विख्यात हुई। बीजेपी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थे।
  • जनता पार्टी में जनसंघ के विलय के बाद भी जनसंघ के सदस्य आरएसएस (RSS) की सदस्यता नहीं छोड़े। जनता पार्टी के कई नेताओं को दो संगठनों की सदस्यता पर आपत्ति होती रहती थी। यही जनसंघ से जनता पार्टी में गए नेताओं के अलग होने की मुख्य वजह बनी। दरअसल, 1925 में डॉ हेडगवार ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS)) की स्थापाना की थी। आरएसएस को बीजेपी का मातृ संगठन माना जाता है। बीजेपी के नेता आरएसएस से अनिवार्य रूप से जुड़े रहते हैं।
  • 1996 का वह साल भी आया जब दो सांसदों वाली पार्टी लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी थी। राष्ट्रपति ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता का बागडोर बीजेपी के हाथ में आया। लेकिन 13 दिनों में यह सरकार गिर गई। दो साल बाद एक बार फिर अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला। 1998 में बनी यह सरकार 13 महीने चली। कई दलों के सहयोग से सरकार का गठन किया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली।
  • 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एक बार फिर लोकसभा का चुनाव भाजपा ने लड़ा। लेकिन बीजेपी इस बार 20 दलों से अधिक के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ी। इस गठबंधन को 294 सीटों पर जीत मिली, जिसमें अकेले बीजेपी के 182 सांसद जीते थे। अटल जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें लेकिन इस बार अपना कार्यकाल उन्होंने पूरा किया।
  • 2014 के आम चुनाव हुए, दस साल से सत्ता संभाल रही डॉ.मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को जनता नकार चुकी थी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को जनता ने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाया। बीजेपी 282 सीटों के साथ सरकार बनाई, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें।
  • 2019 में बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र की सरकार में आई। यही नहीं कांग्रेस देश के विभिन्न राज्यों से सिमटती गई और बीजेपी एक-एककर राज्यों की सरकारें भी बनाती गई। आज 42 साल की इस यात्रा में बीजेपी सबसे ताकतवर राजनीतिक दल के रूप में उभर चुकी है।