Mathura, News, Vrindavan, Holi 2021

श्री कृष्ण जन्म स्थान पर 25 मार्च को होगी फूलों की और रंगभरनी होली

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगभरी एकादशी, 25 मार्च को श्री कृष्ण जन्मस्थान में दिव्य और भव्य होली मनाई जाएगी। इस बार यह होली केशव वाटिका में मनाई जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। यहां जगह अधिक है और श्रद्धालु आराम से होली का आनंद ले सकते हैं। श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने पत्रकारों को बताया की कोविड-19 को देखते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा सभी श्रद्धालु 2 गज दूरी और मास्क का उपयोग करें। जो श्रद्धालु खांसी जुखाम बुखार से ग्रसित हैं वह इस होली में ना आएं और टीवी चैनलों के माध्यम से घर बैठकर इस का आनंद लें। कपिल शर्मा ने आगे बताया यहां की होली होली में ब्रज की सभी होली की विधाओं को प्रदर्शित मंच पर किया जाएगा और इस बार रावल से राधा कृष्ण के स्वरूप और हुरियारों के साथ होली खेलेंगे। गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि होली की तैयारियां जोरों से चल रही है होली में सुगंधित गुलाल व पुष्पों की बौछार होगी। होली हमारे आपसी सद्भाव और प्यार का त्यौहार है इसे दूषित ना करें। इस दौरान हिंदूवादी नेता विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
पत्रकारों को जानकारी देते कपिल शर्मा व गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी