Agra, Agra Metro, Agra News

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की गति सराहनीय: केशव प्रसाद मौर्या

आगरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया। इस दौरान परियोजना निदेशक श्री अरविंद कुमार राय ने डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जानाकारी दी। इस निरीक्षण के दौरान श्री केशव प्रसाद मौर्या ने आगरा मेट्रो के निर्माण कार्यों की गति की सराहना की।

वहीं, ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन पर मीडिया के बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा शहर में तेज गति के साथ मेट्रो का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की गति सराहनीय है, ऐसे में शहरवासी को निर्धारित समय में मेट्रो की लाभ ले पाएंगे।

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की गति सराहनीय, शहरवासियों को निर्धारित वक्त में मिलेगी मेट्रो की सौगात

डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या

इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल, एत्मादपुर विधायक श्री धर्मपाल सिंह, आगरा उत्तर विधानसभा सीट से विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, कैंट विधायक जीएस धर्मेश, फतेहपुर सीकरी विधायक चौ. बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे सहित प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के परियोजना निदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।