Navratri, Chaitra Navratri, Navratri Mahurat

चैत्र नवरात्रि 2022 (2 अप्रैल 2022 से शुरू और सोमवार, 11 अप्रैल 2022 को समाप्त)

9 दिनों की होगी चैत्र नवरात्रि
(Chaitra Navratri 2022),
जानें जरूरी बातें।

देवी पुराण के हिसाब से
इस चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी

चैत्र नवरात्रि, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक चलती है। दशमी तिथि को कलश विसर्जन और पारण के साथ नवरात्रि का समापन होता है। आमतौर पर नवरात्रि की अवधि 9 दिनों की होती है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के विधिवत पूजन से भक्तों को मनचाहा फल मिलता है और मां की उन पर कृपा भी बनी रहती है। पंचांग के मुताबिक इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है. वहीं नवरात्रि का समापन 11 अप्रैल को होगा। यानी इस बार चैत्र नवरात्रि में पूरे 9 दिनों की अवधि में माता के 9 स्वरूपों की आराधना होगी। 9 दिनों की नवरात्रि शुभ मानी जाती है. इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं।

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना (घट स्थापना) की जाती है। इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि को की जाती है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना ना करने से माता अप्रसन्न हो जाती हैं। ऐसे में कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए।