AspKom, Eixil, NGO, Foundation, CyberCrime, Cyber Crime Awareness

आपकी अज्ञानता, लालच या डर – साइबर ठगी के 3 हथियार | जागरूक. सचेत . सावधान रहें

जागरूक | सचेत | सावधान
साइबर अपराध का शिकार अगर आप कभी नहीं हुए हैं
तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है
कि साइबर अपराधी आपको निशाना नहीं बना सकते,
बस एक छोटी सी चूक;
और कोई भी हो सकता है साइबर अपराध का शिकार

स्मार्टफोन, मोबाइल, इंटरनेट, वाट्सऐप, फेसबुक आदि हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है जिसके बिना हम खुद को अधूरा सा महसूस करने लगेंगे, इसको जरुरत कहा जाये या आदत, दोनों में अंतर करना बहुत मुश्किल है।

जैसे-जैसे इंटरनेट, सोशल मीडिया और मोबाइल का उपयोग बढ़ा है, साथ में साइबर अपराध, साइबर ठगी और व्यक्तिगत पहचान/जानकारी की चोरी भी बढे हैं। हमारा मोबाइल अब सिर्फ एक दूरसंचार का उपकरण नहीं रहा है, मोबाइल में हम अपनी बहुत सी निजी एवं गुप्त जानकारी जैसे फोटो, अपने परिवार, सम्बन्धी या दोस्तों से जुडी जानकारी, बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोकेशन हिस्ट्री, कॉल रिकॉर्डिंग और पासवर्ड्स सेव रखते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया एप्स जिनको आप अक्सर इस्तमाल करते हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, आपके बैंक/ लोन/इंश्योरेंस कंपनी की एप्स और अमेज़न/फ्लिपकार्ट या अन्य कोई ई-कॉमर्स की एप्स, कोई भी एप्स को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते समय नियम-शर्तें होती हैं जो मान्य होने के बाद ही वो एप्स आप मोबाइल में इनस्टॉल कर पाते हैं, साथ साथ सभी एप्स को आप अनुमतियां प्रदान करते हैं की वो आपके फ़ोन के कांटेक्ट, फोटो, कैमरा, गैलरी, माइक्रोफोन का उपयोग कर सके – यहाँ उपयोग का वैसे तो मतलब सदुपयोग से होता है पर साइबर अपराध / हैकिंग में इन्हीं जाने-अनजाने दी गयी अनुमितियों का दुरूपयोग भी किया जा सकता है।

Cyber Crimes in India Witness 572% Increase in Last 3 Years, Number of Incidents escalated from 208,456 in 2018 to 1,402,809 in 2021, 14 Lakh Cases In 2021

Recorded by Indian Computer Emergency Response Team (Cert-In).

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल भी करना चाहते हैं और चाहते हैं की साइबर स्कैम या फ्रॉड से आप बचे रहे तो ये इतना आसान नहीं है पर उतना मुश्किल भी नहीं है, बस आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। इसके लिए सबसे पहले तो आपको ये जानकारी होनी जरुरी है, कि साइबर अपराधी आपको आपकी गलती से ही शिकार बना सकते हैं, जहाँ आप सजग और सचेत हुए, आपके साथ फ्रॉड या स्कैम होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

साइबर ठगी से बचने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध कैसे होता है, बचाव के उपाय और प्रकार क्या है? इसको समझें, आपका जागरूक रहना बहुत आवश्यक है।
  • Identity Theft (साइबर पहचान की चोरी), ये सबसे ज्यादा होने वाला साइबर क्राइम का प्रकार है, ऐसे क्राइम मे, साइबर अपराधी कोई ना कोई गैर कानूनी तरीके से ऑनलाइन आपका पर्सनल डाटा जैसे आपके लेनदेन प्लेटफार्म का Login id या Password, Personal Information, Internet Banking Details, Credit Card Details, Debit Card Details चुरा लेता है, और आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वस्तु खरीद लेते हैं या आपके अकाउंट से पैसा अपने पास ट्रांसफर कर देते हैं, इस अवस्था में सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट से पैसा कट जाता है और सीधा सीधा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।
    कभी भी, किसी भी माध्यम पर अपने बैंक का पासवर्ड, CVV, डेबिट कार्ड नंबर, OTP ना दें
  • अपने मोबाइल में एप सिर्फ वही इस्तेमाल करें जो कि भरोसा करने योग्य हो, क्यूंकि बिना आपके फ़ोन कि अनुमति के कोई भी एप अपना काम नहीं कर सकती, मतलब कि आप जिस भी कंपनी की एप का उपयोग कर रहे हैं, कोई ना कोई अनुमति (Contacts, SMS, Location, Photos, Gallery, Camera, Microphone, Call Details etc.) तो आपने दे ही दी है, तो कम से कम ये सुनिश्चित तो कर लें की जिस भी एप को आप यूज़ कर रहे हैं, वो एक अच्छी कंपनी की हो, जो आपके डाटा का दुरूपयोग नहीं करेगी।
  • सोशल मीडिया और मोबाईल एप्लीकेशन या ईमेल (E-Mail) / SMS से आने वाले मैसेज में किसी भी तरह का कोई लिंक क्लिक (Link Click) ना करें।
  • साइबर ब्लैकमेल सबसे आसान साइबर ठगी का तरीका है, क्यूंकि इसमें जब आपको शिकार बनाया जाता है तब आप डर जाते हैं, चाहे आपने कुछ गलत ना किया हो, पर फिर भी आपको लगता है लोग क्या सोचेंगे, इसकी कंप्लेंट भी कैसे करें. अक्सर फेक लोन ऐप, सोशल मीडिया, चैट / वीडियो मेसेंजर्स पर लोगों को इसमें शिकार बना कर ब्लैकमेल कर पैसे वसूले जाते हैं।
    साइबर ब्लैकमेल का शिकार होने पर बिना डरे इसकी सूचना निकट के थाने के साइबर डेस्क / जिला साइबर सेल पर अवश्य दें

ये आर्टिकल एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन संस्था के चेयरमैन आशु गौड़ और राष्ट्रीय अध्यक्ष कोमल चौहान द्वारा, साइबर अपराध, स्कैम, साइबर ठगी और फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनहित में जारी किया गया है।

Related Articles on Cyber Crime, Cyber Scams and Cyber Fraud/Threats/Blackmail

Cyber Crime, Loan Scan, Loan Fraud, Fake Apps, Cyber Fraud
Cyber Crime, Loan Scan, Loan Fraud, Fake Apps, Cyber Fraud